आजकल लोग मोबाइल पर इतना व्यस्त हो जाते हैं कि यहाँ वहां की कोई परवाह ही नहीं रहती। सड़कों पर पैदल चलते या ड्राइविंग करते हुए भी मोबाइल पर चैटिंग या बात करते रहते हैं और ये भी नहीं फ़िक्र नहीं करते कि उनके साथ कोई हादसा भी हो सकता है और आस पास क्या हो रहा है उन्हें इस बात की भी फ़िक्र नहीं होती। अक्सर लोग लापरवाही बरतते हैं यह लापरवाही या दूसरों के लिए नुक्सानदायक साबित होती है।
फ़ोन पर gossip, ज़्यादा ज़रूरी है 🤦🏻♂️ pic.twitter.com/H4ejmzyVak
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 12, 2022
ये वीडियो काफी हैरान कर देने वाला है। इस वीडियो को दीपांशु काबरा नाम के ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया गया है इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है - फ़ोन पर गॉसिप ज्यादा जरूरी है इस वीडियो को हजारों लोगों देखा और तरह तरह के मजेदार कमेंट भी कर रहें है। एक यूजर ने लिखा ," इसे तो मैडल मिलना चाहिए। वहीँ दूसरे एक यूजर ने लिखा।," सॉरी बात करने में बिजी थी इसलिए ट्रेन नहीं दिखी "
यहाँ हैं नमक की नदियां, The Salt Valley.. Mandi, Himachal Pradesh
0 टिप्पणियाँ