वैसे तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काला धागा बुरी नज़र से बचाने के लिए पहना जाता है और कोई भी पुरुष या स्त्री काला धागा अपनी पाँव या बाजु में बाँध लेते हैं लेकिन 2 राशियां ऐसी हैं जिन्हे काला धागा धारण नहीं चाहिए आप इस बारे में जान लीजिये आप भी इनमें से एक हो सकते हैं।
काले धागे को लोग कई मान्यताओं के कारन अपने पैर बांधते हैं। नाकारत्मकता को दूर रखने के लिए या बुरी नज़र से बचने के लिए इसे पहना जाता है। आजकल युवा और युवतियाँ शौक व फैशन के चलते भी पहन रहें हैं लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काला धागा ग्रहों और राशि अनुसार ही पहनना चाहिए
कई लोग शौक या फैशन फैशन के चलते काला धागा बांध लेते हैं जबकि ऐसा करना कई बार लाभ की जगह नुकसानदायक भी हो सकता है। ज्योतिष के अनुसार 2 राशियां ऐसी हैं जिनके लिए काला धागा बांधना अशुभ माना जाता है, इनके जीवन में मुश्किलें बढ़ने के आसार प्रबल हो जाते हैं।
इन दो राशी वालों को नहीं बांधना चाहिए काला धागा
वृश्चिक (Scorpio)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल होता है। मंगल ग्रह को मंगलकारी माना जाता है और मंगल ग्रह का काले रंग से बैर भी माना जाता है इसी मान्यता के चलते वृश्चिक राशि के जातको को काले रंग का धागा नहीं बांधना चाहिए
मेष ( Aries )
वृश्चिक की तरह ही मेष राशि के स्वामी भी मंगल ही हैं। काले रंग से मंगल छतीस आंकड़ा माना जाता है। काले रंग से मंगल रुष्ट हो जाते हैं और लाभ बजाये हानि करते हैं जीवन में परेशानिया बढ़ जाती हैं इसलिए मेष राशि वालो को काला धागा नहीं बांधना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ