तकनीकी के इस दौर में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला भी अपने आप को बदल रहा है। धर्मशाला शिक्षा बोर्ड ने अब तक पास हुए सभी अभ्यर्थियों के लिए एक ख़ुशख़बरी दी है। बोर्ड की स्थापना से लेकर अभी तक जितने भी लोग यहाँ से पास हुए हैं उनके लिए राहत भरी खबर है। बोर्ड इन सभी अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर उपलब्ध कराएगा। इससे लोगों को बोर्ड के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने एक ड्राफ्ट तैयार किया है अगर ये ड्राफ्ट फाइनल हो जाता है और सिरे चढ़ता है तो सभी अभ्यर्थियों को काफी राहत मिलेगी। शिक्षा बोर्ड ने साल 2012 के बाद की सभी सर्टिफिकेट्स को डिजिलॉकर पर पहले से ही उपलब्ध करवाया है। इससे पहले के भी कुछ प्रमाणपत्र डिजिटल कॉपी के रूप में शिक्षा बोर्ड के पास हैं जबकि ज्यादातर प्रमाणपत्र दस्ती तौर पर रखें गए हैं।
अब इन प्रमाणपत्रों को भी स्कैन कर डिजिलॉकर पर उपलब्ध करवाने के बात शिक्षा बोर्ड कर रहा है। इसके लिए एक प्रपोजल बना कर सरकार के पास भेजा है अगर सरकार प्रपोजल स्वीकार करती है तो लाखों लोगों को अपने परीक्षा प्रमाण पत्र डिजिलॉकर पर मिलेंगे।
सचिव शिक्षा बोर्ड धर्मशाला डा० मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि हर साल ढाई से तीन लाख अभ्यर्थी विभिन्न परीक्षाओं में बैठते हैं। शिक्षा बोर्ड ने साल 2012 के बाद के सभी सर्टिफिकेट सरकारी ऐप डिजिलॉकर पर पहले से ही उपलब्ध करवाए हैं। अब बोर्ड की स्थापना के बाद के सभी सर्टिफिकेट्स को ऐप पर उपलब्ध करने की योजना का प्रपोजल सरकार को भेजा गया है। प्रपोजल के मंजूर होते ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ