हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर, शिमला, मण्डी और ऊना में भारी मात्रा में यूरेनियम अयस्क भंडार का पता चला है जिसके लिए केंद्र सरकार के परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसन्धान निदेशालय ने तीनों जिलों में यूरेनियम निक्षेप स्थापित किये है। अभी तक 784 टन यूरेनियम ऑक्साइड होने का अनुमान लगाया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डा० जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल का उत्तर देते हुए यह जानकारी दी।
डा० जितेंद्र ने बताया कि शिमला के कशा कलाड़ी में 200 टन, ऊना जिला के राजपुरा में 364 टन,मण्डी जिला के तलेली में 220 टन यूरेनियम मिलने की सम्भावना है। अनुसन्धान निदेशालय ने हाल ही में प्रांरभिक निरिक्षण किया है। जिला हमीरपुर में भी यूरेनियम मिलने की सम्भवना है। हालाँकि यूरेनियम होने की सम्भावना कुल्लू और किन्नौर में जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल में बनने वाले इस पुल की ऊंचाई होगी तीन कुतुब मीनारों के बराबर ..पर्यटक भी हो जाएंगे हैरान
यूरेनियम बहुत दुर्लभ तो नहीं है लेकिन काफी महंगा अयस्क होता है क्योंकिइसे निकालने की प्रक्रिया काफी महंगी और जटिल होती है। यूरेनियम का प्रयोग परमाणु ऊर्जा संयत्रों में होता है। इसे विद्युत् उत्पादन में भी प्रयोग किया जाता है। भारत सहित दुनिया भर में कोयले से भी बिजली बनाई जाती है। एक किलो कोयले से तीन यूनिट बिजली बनती है जबकि एक किलो यूरेनियम से लगभग पचास हजार यूनिट बिजली बनाई जा सकती है।
इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश में यूरेनियम, पेट्रोलियम व मीथेन गैस भंडार होने की बातें की जा चुकी हैं लेकिन बातें केवल बातों तक ही सीमित रह गई और इस बेशकीमती खनिज के खजाने को निकालने की किसी योजना पर काम शुरू नहीं हो पाया है। बीते समय में प्रदेश में कनेक्टिवटी की कमी के कारण ये काम नहीं हो पाए लेकिन अब हिमाचल प्रदेश में बन रहीं नई नई सड़कें और इंटरनेट प्रदेश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने में काफी योगदान देने वाली हैं। इसलिए इस बार यदि बात आगे बढ़ती है तो परियोजना पर काम भी शुरू होने की सम्भावना है।
इस परियोजना के चालू हो जाने व खनिज उत्पादन से प्रदेश को भी काफी फायदा होगा। प्रदेश का क़र्ज़ चुकता हो जाने की संभावना जन्म लेगी, यहाँ के बेरोजगारों को रोजगार मिलने की भी सम्भावना होगी। इसलिए प्रदेश सरकार को भी इस योजना को अमलीजामा पहनाने की कोशिश करनी होगी। हालाँकि जिन क्षेत्रों में खनिज उत्पादन किया जाएगा वहां के रिहायशी इलाकों को विस्थापन झेलना होगा। जिसके लिए लोगों को मुआवजा भी मिलेगा इस तरह हिमाचल फिर से मालामाल हो सकता है।
0 टिप्पणियाँ