जमा की गई फीस के प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का दिया सुनेहरा मौका
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी की 41 पद, सहायक ऑडिटर (लेखा ) के 42 पद और जूनियर ऑडिटर के 37 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है।
इससे पहले HPSSC हमीरपुर द्वारा 24 सितम्बर 2022 को पोस्ट कोड 1025, 1036 और 1072 के तहत इन पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। उसी आधार पर लोक सेवा आयोग शिमला ने उन आवेदकों को फीस में छूट देने का निर्णय लिया जिन्होंने पहले हमीरपुर बोर्ड में आवेदन किये थे और फीस छूट के लिए अपने दावे अपने नए आवेदन फॉर्म में किये थे।
अब लोक सेवा आयोग के पास ऐसे जितने भी आवेदन पहुंचे हैं उनमे से 526 आवेदकों के दावे गलत पाए गए हैं। इनमे पोस्ट कोड 1025 के 48, पोस्ट कोड 1036 के 319 और 1076 के 159 आवेदन फॉर्म हैं।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन आवेदकों को राहत देते हुए अब एक सुनेहरा मौका दिया है। ये अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक अपने दावे एक बार फिर से सही प्रमाण पत्र सहित जमा करवा सकते हैं इसके लिए अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल के इस मन्दिर में ड्रेस कोड लागू : हाफ पैंट, फटी कटी जीन्स पहन कर आने वालों को Entry नहीं मिलेगी अभ्यर्थी
यदि निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदक प्रमाण सहित दावा प्रस्तुत नहीं करते है तो उनके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा और अन्य किसी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा। किसी प्रकार की जानकारी हेतु आयोग के कार्यालय के फ़ोन नंबर 0177-2629738, 2624313 और टोल फ्री 1800-180-8004 पर सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ