आपने अक्सर बड़े बड़े शहरों में मॉल, मेट्रो स्टेशन या एयरपोर्ट में लोगों की सहूलियत के लिए बनी इलेक्ट्रिक सीढ़ियों को देखा होगा जो अपने आप ही चलती हैं इस पर खड़े होकर आप नीचे से ऊपर जा सकते हैं इन्हें एस्केलेटर (Escalator) कहते हैं। अभी तक यह सुविधा केवल बड़े शहरों तक ही सीमित थी
लेकिन अब यह सुविधा हिमाचल की राजधानी शिमला में 8054 फ़ीट ऊंचाई पर स्थित जाखू मन्दिर जाने के लिए उपलब्ध हो गई है, जिससे यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को काफी आरामदायक सफर का अनुभव होगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 14 मार्च को शिमला के जाखू मंदिर के लिए बनाये गई प्रदेश की पहली एस्केलेटर का शुभारंभ किया। विश्वप्रसिद्ध प्राचीन हुनमान मन्दिर में लोगो की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए लगभग 8054 फ़ीट की ऊंचाई चार एस्केलेटर को शिंडलर इंडिया नामक कंपनी द्वारा स्थापित किया गया है। इन एस्केलेटर पर 6000 लोग प्रतिघंटा सफर कर पाएंगे।
उद्घाटन के मौके पर उपस्थित उपमुख्यमंत्री ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस एस्केलेटरको लगभग 8 करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया है। 8054 फ़ीट की ऊंचाई पर टू -स्पेन 48 मीटर लम्बा यह एस्केलेटर एशिया का पहला आउटडोर एस्केलेटर है। इसकी आधारशिला जून 2022 में तत्कालीन शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा रखी गई थी। जाखू मन्दिर की पार्किंग से अब केवल 2 मिनट में ही हनुमान जी की मूर्ति तक पहुंचा जा सकेगा जिससे लोगो का आना जाना काफी आरामदायक हो जाएगा।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया ,विधायक हरीश जनरथा, महापौर सुरेंदर चौहान, विधायक संजय रतन, नीरज नय्यर, विनोद सलुतानपुरी, उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव गाँधी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ